IMG 20250401 WA0282

त्यौहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों ओर जांच की मांग को लेकर विधायक प्रतिनिधि संजय जैन ने कलेक्टर को दिया पत्र

हरदा । विधायक प्रतिनिधि संजय जैन ने कलेक्टर हरदा को एक आवेदन सौंपकर मांग की है कि त्यौहारों के अवसर पर विशेष रूप से दीपावली के दौरान, हरदा से इंदौर के बीच चलने वाली बसों की संख्या में वृद्धि की जाए ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा मिल सके।

संजय जैन ने बताया कि वर्तमान में त्यौहारों के समय बसों में अत्यधिक भीड़ रहती है। कई बार यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूला जाता है, फिर भी उन्हें सीट उपलब्ध नहीं हो पाती, जिससे आमजन को भारी परेशानी होती है।

उन्होंने कलेक्टर से यह भी अनुरोध किया कि बसों की नियमित चेकिंग की जाए, जिसमें किराया सूची, ड्राइवर और कंडक्टर की ड्रेस, फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता, गाड़ी की फिटनेस और बीमा की जांच अनिवार्य रूप से की जाए।

संजय जैन ने कहा कि यदि दीपावली के 8 दिन पूर्व से 5 दिन बाद तक अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाती है तो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और हादसों की संभावना कम होगी। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर जनता को राहत देने की मांग की है।

Scroll to Top