➡️ संबल योजना के सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करें
➡️ कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा । कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की 50 दिन से ऊपर की सभी शिकायतों का निराकरण अनिवार्य रूप से करें, जो शिकायतें बंद हो सकती हैं उनको फोर्स क्लोज कर बंद करावें। जिन विभागों की सीएम हेल्पलाइन संबंधित शिकायतें नॉट अटैंड होगी, उन पर कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। कलेक्टर ने फसल बीमा योजना के अंतर्गत बैंक की गलती की वजह से जो हितग्राही पात्र नहीं हो पा रहे हैं, उन प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही कर उसका निदान कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री जैन मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लगातार द्वितीय स्थान पर रहने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को बधाई देते हुए प्रशंसा पत्र देने हेतु निर्देशित किया। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी एसडीएम को संबल योजना के सभी प्रकरणों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवा पखवाड़ा सप्ताह के तहत सभी विभाग के अधिकारियों को पुरानी, ऑफिस सामग्री, फर्नीचर की सूची बनाने के निर्देश दिए ताकि आगामी दिनों में सामग्रियों की नियमानुसार नीलामी की जा सके। उन्होंने सीएम मोनिट और सीएस मॉनिट के सभी प्रकरणों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को तौल कांटा चेक करने रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण निरस्त करने के पूर्व प्रकरण की पूर्ण छानबीन अवश्य कर ले, इसके बाद ही प्रकरण को निरस्त करें। बैठक में उन्होंने राजस्व वसूली के प्रकरणों में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजलि जोसेफ जोनाथन, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा सहित सभी एसडीम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।













