भाजपा नेताओं ने गत दिनों कलेक्टर से मिलकर रखी थी नलकूप खनन पर प्रतिबंध हटाने की मांग
हरदा (सार्थक जैन)। जिले में नलकूप खनन को लेकर कलेक्टर द्वारा लगाये प्रतिबंध को आगामी 10.04.2025 तक निजी नलकूप खनन प्रतिबंध से मुक्त करते हुये आदेश जारी किया गया है । कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दिनांक 11.04.25 से उक्त प्रतिबंध एवं शर्ते पुनः प्रभावशील रखी जावेगी एवं उक्त आदेश पुनः प्रभावशील रहेगा।
आज जारी आदेश में कहा है कार्यालयीन आदेश क्रमांक 361/ सूखा राहत/पेयजल/हरदा/2024-25 दिनांक 22.03.25 (PHE/17/0001/2025 PHE-COLL-HDA-I1/224628/2025) के अंतर्गत जिला हरदा में म.प्र. परिरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत निजी नवीन नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया गया था। उक्त प्रतिबंध प्रभावशील होने के उपरांत समस्त जिले के वृहद संख्या में कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त प्रतिबंध से कुछ समयावधि हेतु छूट प्रदान करने की मांग की गई थी ।
जिस पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने कृषकों की समस्या व आमजनो की मांग को दृष्टिगत रखते हुये एवं तकनीकी अधिकारी से (EEPHE चर्चा उपरांत जारी उक्त आदेश क्रमांक 361 दिनांक 22.03.25 में विचार उपरांत नवीन नलकू खनन के प्रतिबंध में शिथिलता प्रदान करते हुये आंशिक संशोधन कर दिनांक 22.03.25 तक प्रतिबंध से मुक्त कर कृषको एवं आमजनो को निजी नवीन नलकूप खनन हेतु अनुमति प्रदान की गई थी। वर्तमान में उक्त तिथि में संशोधन करते हुये दिनांक 10.04.2025 तक निजी नलकूप खनन प्रतिबंध से मुक्त करते हुये अनुमति प्रदान की गई है । कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दिनांक 11.04.25 से उक्त प्रतिबंध एवं शर्ते पुनः प्रभावशील रखी जावेगी एवं उक्त आदेश पुनः प्रभावशील रहेगा।
गौरतलब है कि नलकूप खनन पर लगे हुए प्रबंध को हटाने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर उक्त बात रखी थी । आज भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गण एवं पदाधिकारियों ने कलेक्टर महोदय से पुनः भेंट कर प्रतिबंध हटाने की मांग की गई जिस पर कलेक्टर द्वारा मांग को तत्काल स्वीकार करते हुए प्रतिबंध को आगामी 10 अप्रैल तक हटाने के निर्देश जारी किए, किसानों द्वारा मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के हरदा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, खिड़किया मंडल अध्यक्ष संजय यादव, रहटगांव मंडल अध्यक्ष संतोष गौर, सोनतलाई मंडल अध्यक्ष बंसीलाल पवार, चरुआ मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत, टिमरनी मंडल अध्यक्ष अतुल बारंगे, कायदा मंडल अध्यक्ष सतीश इवने, वरिष्ठ कार्यकर्ता बलराम सोलंकी, महा मंत्री सुरेश सुखदेव, विष्णु गोदारा, आशुतोष गोस्वामी एवं अन्य किसान बंधु उपस्थित रहे। कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल किसानों की मांग को स्वीकार करते हुए आदेश जारी किया गया इस अवसर पर किसानों द्वारा मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।