IMG 20250324 WA0140

एक राष्ट्र एक चुनाव पर युवाओं के मध्य विमर्श स्थापित किया भाजपा नेताओं ने

हरदा। भाजपा नेताओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव (One Nation One Election) पर युवाओं के मध्य विमर्श स्थापित किया गया। इस अवसर पर अभियान के प्रभारी देवीसिंह सांखला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1967 तक देश में एक ही बार चुनाव होते थे परंतु राजनैतिक स्वार्थों के वशीभूत तत्कालीन सरकारों ने रोक लगा दी ।

इस अवसर पर एक राष्ट्र एक चुनाव के सह प्रभारी बसंत सिंह राजपूत ने कहा कि बार बार चुनाव होने से देश की आर्थिक प्रगति अवरुद्ध होती है।तथा शासन के अधिकारी कर्मचारियों पर अतिरिक्त दबाव बनता है तथा देश की अन्य शैक्षणिक एवं शासकीय व्यवस्था तथा जनता भी प्रभावित होती है । अतः देश में लोकसभा तथा विधानसभा के चुनाव एक ही बार में कराना आवश्यक हैं। और यह अभियान जन आंदोलन बने अतः समाज के सभी वर्गों में यह विमर्श खड़ा किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में नीतेश बादर, मयूर पाराशर, सौरभ तिवारी, नितिन सोनकर,सहित काफी युवा उपस्थित रहे।

Scroll to Top