InCollage 20250304 235547562

हरदा जिले में खनिज के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर व डम्पर खनिज विभाग ने किया जप्त

हरदा । जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम की कार्यवाही कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश नेे बताया कि मंगलवार को अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच के दौरान करताना से तजपुरा के बीच रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर नम्बर एमपी 47 एएच 5531 को चालक लक्की पिता मनोहरी केवट निवासी गोंदागांव तहसील टिमरनी से जप्त कर पुलिस चौकी करताना मे खड़ा करवाया गया है।

इसके अलावा सोमवार को खनिज अमले द्वारा हरदा मे अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच के दौरान डम्पर क्रमांक एमपी 47 एच 0337 द्वारा गिट्टी का ओव्हर लोड परिवहन पाए जाने पर चालक प्रदीप पिता पप्पू कहार निवासी धनोरा तहसील हरसूद जिला खंडवा से जप्त कर थाना सिविल लाइन हरदा मे खड़ा करवाया गया है। दोनों प्रकरणों मे गौण खनिज नियम के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

Scroll to Top