टिमरनी (संदीप अग्रवाल)। रहटगांव तहसील के ग्राम धौलपुर में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां किसान के यहां काम कर रहे मजदूर का पैर मशीन में आने से कट गया । घायल मजदूर को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संवेदनशील मामले में स्वस्थ विभाग की लापरवाही भी सामने आई है जहां एम्बुलेंस एक घंटे देर से पहुंची तब तक मजदूर अस्पताल में दर्द से तड़फता रहा।
ग्राम हर्रा निवासी 45 वर्षीय चितराम अपनी पत्नी रामप्यारी बाई के साथ धौलपुर गांव में किसान सुशील के खेत पर मक्का की कटाई कर रहा था। शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब मक्का कटाई मशीन के ड्राइवर ने बिना हॉर्न बजाए मशीन आगे बढ़ा दी। इस दौरान मशीन चितराम के दाहिने पैर पर चढ़ गई। हादसे में उनका दाहिना पंजा कट गया।घायल मजदूर को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रामप्यारी बाई ने बताया कि 108 एंबुलेंस को कॉल किया था, लेकिन एंबुलेंस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। इस दौरान मरीज को काफी पीड़ा झेलनी पड़ी। फिलहाल घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।