1000684797

हरदा जिले की पुलिस टीम को फिर मिली बड़ी सफलता : अंतर्राज्यीय गिरोह को धर दबोचा, 2.5 लाख रुपये बरामद, रिटायर्ड रेलकर्मी से हुई थी दिनदहाड़े लूट,एसपी ने 4 दिन के भीतर लूट की घटना का किया पर्दाफाश

हरदा (सार्थक जैन/स्वासिक गंगवाल)। हरदा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के पैसे से भरे बैग लूटकर भाग जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 2 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

बता दे कि बीते दिनों 18 फरवरी, 2025 को हरदा शहर के शुक्ला कॉलोनी निवासी सुखराम बिल्लोरे (60 वर्ष) ने हरदा के स्टेट बैंक से 2 लाख 50 हजार रुपये निकाले। उनके पास 500-500 रुपये के नोटों की पांच गड्डियां थीं। उन्होंने रुपयों और अन्य दस्तावेजों को एक नीले रंग के झोले में रखा और अपनी मोटरसाइकिल के हैंडल में टांगकर घर के लिए निकल पड़े। दोपहर करीब 12:30 बजे, जब वे अपने घर के सामने गली में पहुंचे, तो दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और कहा कि उनके रुपये गिर गए हैं। जब सुखराम गिरे हुए 10 और 20 रुपये के नोट उठाने लगे, तो आरोपियों ने उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।

रिटायर्ड रेलकर्मी से लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

इधर, पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद मर्सकोले पुलिस बल के साथ घटनास्थल व शहर के चौक चौराह ओर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।वही, हरदा पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। नर्मदापुरम के पुलिस महानिरीक्षक ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया।पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, जिससे आरोपियों की पहचान हुई। तकनीकी माध्यम से आरोपियों की लोकेशन कटनी रेलवे स्टेशन के पास मिली। पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूटे गए 2 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए।

आरोपियों की पहचान-

  • गोड्डेटी सलमा (53 वर्ष)
  • छल्ला प्रभुदास (31 वर्ष)
  • पेटला शरेष कुमार (32 वर्ष)
  • डी भावेस (20 वर्ष)
    सभी आरोपी आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों का तरीका वारदात आरोपी अलग-अलग राज्यों में वारदात करते थे। वे बैंक के आसपास पैसे निकालने वाले बुजुर्गों को निशाना बनाते थे। वे पीड़ित को 10-20 रुपये के नोट या चिल्लर पैसे गिराकर भ्रमित करते थे, और जब पीड़ित पैसे उठाने में व्यस्त होता था, तो वे रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग जाते थे।

आरोपियों ने पूर्व में भी की अन्य वारदातें-

आरोपियों ने हरदा के अलावा खरगोन, जलगांव और विदिशा में भी लूट की वारदातें करना स्वीकार किया है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका-

आरोपीयों की गिरफ्तारी मे सराहनीय कार्य में रोबर्ट गिरबाल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खिरकिया, निरीक्षक प्रहलादसिंह मर्सकोले थाना प्रभारी कोतवाली हरदा, निरीक्षक संदीप सुनेश यातायात प्रभारी हरदा, उप निरीक्षक संदीप यादव प्रभारी थाना सिराली, उप निरीक्षक मानवेन्द्रसिंह भदोरिया थाना प्रभारी रहटगाँव, उप निरीक्षक सीताराम पटेल चौकी प्रभारी करताना, उप निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव थाना छीपाबड़, सुबेदार उमेश ठाकुर, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव थाना हरदा, प्रआर. जगदीश पाण्डव, प्रआर. करण साहू, प्रआर. शैलेन्द्र धुर्वे, प्रआर. दुर्गेश सेंगर, प्रआर. नीरज चौरे सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम हरदा, प्रआर. अजित चौरे सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम हरदा, प्रआर. नीरज साहू सायबर सेल हरदा, आर. लोकेश सातपुते सायबर सेल हरदा, कमलेश परिहार सायबर सेल हरदा, आर. पिंटू उईके थाना रहटगांव, वीरेन्द्र राजपूत थाना हरदा, जिला खण्डवा मे पदस्थमहिला प्रआर. कला, महिला आर. पूजा केथवास, शानू गुप्ता एवं आर. कुन्दन चौहान सीसीटीव्ही रूम खण्डवा आर. सुमित दमाड़े थाना पदमनगर खण्डवा की सराहनीय भूमिका रही।IMG 20250216 WA0346

Scroll to Top