IMG 20250221 213237

कोशिश पर्यावरण सेवक टीम ने पीपलघटा में दी अपनी सेवाएं

हरदा(सार्थक जैन)। कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद् खम्मूराम विश्नोई (जोधपुर) के नेतृत्व में कोशिश पर्यावरण सेवक टीम निरंतर स्वच्छता की अलग जगाने हेतु कार्य कर रही है। टीम द्वारा सार्वजनिक आयोजनों में जल संरक्षण करने, झूठा न छोड़ने, पॉलिथीन तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया जाता है। तांबे के लोटों से जल पिलाकर स्वास्थ्य के लिए इसकी आवश्यकता तथा महत्ता बताई जाती है। इसी कड़ी में कोशिश पर्यावरण सेवक टीम द्वारा आज हरदा जिले के ग्राम पीपलघटा में रामदास मांजू के यहां आयोजित शादी समारोह में अपनी सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर जोधपुर के डिप्टी कलेक्टर ओम मांजू (विश्नोई), बालाघाट में पदस्थ आरआई पुरूषोत्तम विश्नोई, शहीद मां अमृता देवी गौशाला धनगांव के अध्यक्ष रामनाथ पंवार, विश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पवार ने सेवार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए तांबे के लोटे से जल पिलाया। अतिथियों ने इस कार्य को मनुष्य के स्वास्थ्य तथा पर्यावरण की रक्षा में अनुकरणीय पहल बताया। कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के मध्य प्रदेश प्रभारी शांतिलाल सारण (विश्नोई), नीमगांव के नेतृत्व में सुंदरलाल लोल नीमगांव, नर्मदापुरम जिला प्रभारी ईश्वर विश्नोई स्याग, देवीलाल पवार नीमगांव, मुकेश कांवा पीपलघटा, सूरज कालीराणा कांकरिया, मनोज सारण कांकरिया, यश गोदारा नीमगांव आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।IMG 20250216 WA0355

Scroll to Top