भोपाल। मध्यप्रदेश में अब गणेश चतुर्थी के अवसर पर संपूर्ण अवकाश रहेगा । आज मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गणेश चतुर्थी पर्व पर संपूर्ण प्रदेश में अवकाश रहेगा। उन्होंने राज्य शासन द्वारा निर्धारित अवकाश व्यवस्था की समीक्षा के लिए समिति गठित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया नगरीय निकायों के आगामी आम निर्वाचन, 2027 में अध्यक्ष पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से सीधे मतदाताओं के द्वारा कराया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को मंत्रि-परिषद के पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डाक्टर यादव की घोषणा के पश्चात सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है ।











