IMG 20251010 WA0166

वंचित कुचबंदिया समाज के लिए उप वर्गीकरण आरक्षण की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को सौंपा ज्ञापन

भोपाल। संवैधानिक अधिकार से वंचित कुचबंधिया समाज अनुसूचित जाति क्रं. 34 को भारतीय संविधान के अनुसार उपवर्गीकरण का लाभ देने की मांग को लेकर अर्जुन कुचबंदिया ने नेता प्रतिपक्ष विधानसभा मध्यप्रदेश उमंग सिंगार को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में अर्जुन कुचबंदिया ने कहा कि भारत सरकार के संविधान के अनुसार कुचबंधिया अनुसूचित जाति क्रं. 34 को भी उपवर्गीकरण के अंतर्गत पचास फीसदी आरक्षण का लाभ देने का कष्ट करें क्योंकि कुचबंधिया अनुसूचित जाति क्रमांक 34 को अभी तक अनुसूचित जाति के लिए लागू 17% आरक्षण का पर्याप्त लाभ नहीं मिला हैं जिसके परिणामस्वरूप कुचबंधिया अनुसूचित जाति क्रमांक 34 वंचित जाति है ।

जिसके नागरिक स्वतंत्रता के बाद से अभी तक विधायक सांसद, राज्यसभा सांसद नहीं बन पाये है और ना ही उच्च श्रेणी की शासकीय नौकरी प्राप्त कर पाये हैं, दयनीय दशा में कुचबंधिया अनुसूचित जाति क्रमांक 34 जीवनयापन कर रही है। इसलिए कुचबंधिया अनुसूचित जाति क्रमांक 34 को उपवर्गीकरण का लाभ देकर राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल करने की कृपा करें। ज्ञापन देने के समय कुचबंदिया समाज के काफी लोग उपस्थित थे।

Scroll to Top