dgg ped kat

अब वृक्ष कटाई की सरपंच सीधे नहीं दे सकेंगे अनुमति

भोपालप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की निजी भूमि पर वृक्ष कटाई की अनुमति गांव के सरपंच अब सीधे या आफलाईन नहीं दे सकेंगे। सरपंचों के इस अधिकार को राज्य के पंचायतीराज संचालक छोटे सिंह ने स्थगित कर दिया है। इसके स्थान पर अनुमति की प्रक्रिया आनलाईन कर दी गई है। संचालक ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को परिपत्र भेजकर कहा है कि राजस्व विभाग के राजपत्र दिनांक 13 जनवरी 2023 में ग्रामीण क्षेत्र में वृक्षों को काटे जाने के लिए पटवारी की रिपोर्ट पर ग्राम पंचायत को अधिकृत किया गया है।

लेकिन अब ग्रामीणों की निजी भूमि पर वृक्षों की कटाई की अनुज्ञा संबंधी प्रक्रिया पंचायत दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलॉईन संपादित की जाएगी। वर्तमान अप्रैल माह से किसी भी प्रकार का सरपंच द्वारा जारी किया गया ऑफलाईन अनुज्ञा पत्र मान्य नहीं होगा।

Scroll to Top