भोपाल। भ्रष्टाचारियों पर प्रतिदिन कार्रवाई जारी है इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के पिछोर शिवपुरी में दो पटवारियों को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया किया है । ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी जो एक जमीन का नामांतरण करने के बदले 23000 रुपये की रिश्वत ले रहा था तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया।,
ग्वालियर लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के ग्राम चीरवाहा निवासी शंकर लोधी ने उनके कार्यालय में एक आवेदन देकर पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।
नामांतरण के बदले मांगी थी 25000 रुपये की रिश्वत
शंकर लोधी ने आवेदन में बताया कि दो पटवारियों द्वारा उनकी पत्नी, भाई के नाम से खरीदी की गई जमीन का नामांतरण एवं वसीयत के आधार पर नामांतरण कराने के एवज में 25,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की जाँच के बाद प्रमाण मिलने पर ट्रेप की प्लानिंग की गई।
रिश्वत लेते ही दबोच लिए गए दोनों पटवारी
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम तय समय पर आज पिछोर पहुंचे, टीम के कहने पर आवेदक शंकर लोधी ने पटवारी हल्का चीरवाहा दिग्विजय परिहार तहसील पिछोर जिला शिवपुरी, एवं पटवारी हल्का घुघरी तहसील पिछोर जिला शिवपुरी प्रहलाद वर्मा को रिश्वत के रूप में 23000 रुपये दे दिए।
लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला
आवेदक शंकर लोधी ने जैसे ही रिश्वत की राशि पटवारियों को दी पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। डीएसपी विनोद सिंह कुशवाहा,इंस्पेक्टर बृजमोहन नरवरिया, इंस्पेक्टर बलराम सहित 15 सदस्यीय टीम आरोपियों को पिछोर थाने ले गई और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज का उन्हें गिरफ्तार कर लिया।