भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों को खुशखबरी देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सरकार मूंग उपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी करेगी। उन्होंने कहा कि एमपी में 19 जून से मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए पंजीयन शुरू होगा।
प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जहरीली मूंग और समर्थन मूल्य पर खरीदी का विवाद खत्म हो गया है। डॉ मोहन यादव की सरकार समर्थन मूल्य पर मंगू की खरीदी करेगी। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है।
सीएम ने बताया कि मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए 19 जून से पंजीयन प्रारम्भ होगा। इस संबंध में मेरी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हुई है। उपार्जन के लिए राज्य की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मूंग फसल उत्पादक किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी को लेकर गत चार दिनों से आंदोलन का शंखनाद कर दिया था ओर आंदोलन दिन प्रतिदिन उग्र होता जा रहा था। किसानों का आंदोलन उग्र हो उसके पहले ही सरकार द्वारा मूंग खरीदी समर्थन मूल्य पर करने का ऐलान कर दिया ।