IMG 20251206 WA0168

जादू नहीं विज्ञान है प्रतियोगिता मे महात्मा गांधी शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहा प्रथम

हरदा । नगर में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता जादू नहीं विज्ञान है में महात्मा गांधी शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम रहा।महात्मा गांधी उ.मा. विद्यालय हरदा के विज्ञान शिक्षक एवं हरदा विकासखंड के जादू नहीं विज्ञान के प्रभारी प्रबल पवार ने बताया कि समाज में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने और वैज्ञानिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार आज दिनांक 6 दिसंबर 2025 को महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में जादू नहीं विज्ञान है समझना समझना आसान है की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुई।

इस प्रतियोगिता में हरदा विकासखंड की 20 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के तीन-तीन छात्रों एवं एक मार्गदर्शक शिक्षक ने अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे हरदा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी स्कूल के प्राचार्य जेपी प्रजापति एवं संचालन प्रबल पवार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला विज्ञान अधिकारी योगेंद्र ठाकुर एवं जादू नहीं विज्ञान के जिला नोडल अधिकारी संतोष मालवीय उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हंडिया की प्राचार्य श्रीमती सीमा ओनकर,जिला हरदा के ए. पी. सी आनंद अग्रवाल, आदर्श महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अंजली उपस्थिति रही।

श्रीमती प्रियंका पवार के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान उत्कृष्ट विद्यालय हरदा, तृतीय स्थान पर हाई स्कूल पलासनेर, चतुर्थ स्थान पर शासकीय हाई स्कूल उड़ा, एवं एवं पांचवें स्तर पर सांदीपनि उमा विद्यालय अबगांव कला रहा।

कार्यक्रम में श्रीमती ओनकर , डॉ अंजलि एवं ऐप्स आनंद अग्रवाल द्वारा बच्चों को विज्ञान छोटे-छोटे प्रयोग के बारे में मार्गदर्शित किया गया और अंधविश्वास दूर करने हेतु समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रथम पांच प्रतिभागी 12 दिसंबर को होने वाले जिला स्तरीय जादू नहीं विज्ञान की प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम में एस. एन. भाटी, तरुण कैंथवास, राहुल कुल्हारे, नरेंद्र शाह, प्रियंका गौर, पूजा मौर्य भी उपस्थित रही।

Scroll to Top