➡️ श्रीमती सलोनी जैन ने सभी अभिभावकों से योजना के तहत लाभ लेने की अपील की
हरदा । जिले में ‘संपूर्ण सुकन्या जिला अभियान’ सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले की सभी पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा रहे हैं। यह योजना बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य, उच्च बचत और परिवार को दीर्घकालिक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित है।
इस अभियान के तहत जिले में प्रत्येक पात्र बच्ची का खाता मात्र 250 रूपये जमा कर प्रारंभ किया जा सकता है। यह योजना वर्तमान में देश की सर्वाधिक ब्याज दर वाली बचत योजनाओं में से एक है तथा 10 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के लिए उपलब्ध है। इस अभियान के क्रियान्वयन में डाक निरीक्षक हरदा अमित कुमार व्यास द्वारा जागरूकता एवं मार्गदर्शन का विशेष योगदान दिया जा रहा है। जिले के इच्छुक नागरिक अपनी पात्र बच्चियों का खाता अपने नज़दीकी किसी भी डाकघर में या डाक निरीक्षक श्री व्यास से संपर्क कर खुलवा सकते हैं।
इस अभियान को सशक्त करने के लिये शुक्रवार को कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने भी अपनी पुत्री का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया। इस अवसर पर श्रीमती सलोनी जैन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि “जिले के प्रत्येक माता-पिता अपनी पात्र बच्चियों का यह खाता अवश्य खुलवाएँ ताकि उनका भविष्य सुरक्षित, उज्ज्वल और आर्थिक रूप से मजबूत बन सके।”











