हरदा (सार्थक जैन)। कलयुग में आज भी समाज में मानवता जिंदा है इसका उदाहरण वैश्य समाज महिला इकाई ने प्रस्तुत किया । वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई हरदा शाखा के द्वारा एक बहुत ही पवित्र और मानवता भरा कार्य करते हुए एक जरूरतमंद बेटी नेहा कहार की शादी के शुभ अवसर पर वैश्य समाज की महिलाओं द्वारा बिटिया को कन्यादान में गृहस्थी की आवश्यक सामग्री भेंट की गई । यह आयोजन केवल सहायता नहीं बल्कि समाज में मानवता, संवेदना और एकता का सशक्त प्रतीक बन गई।
उल्लेखनीय है कि नेहा कहार पढ़ाई में होनहार रही है उसकी पढ़ाई हरदा वैश्य महासम्मेलन महिला शाखा की प्रभारी उषा गोयल द्वारा कराई गई। उक्त जानकारी वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी राजीव जैन द्वारा दी गई। इस अवसर पर वैश्य समाज की सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बहनों की उपस्थिति रही।













