हरदा। शहर के सनफ्लावर हायर सेकंडरी स्कूल में सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के समापन समारोह का आयोजन किया गया, जो विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा और शैक्षणिक उत्साह का साक्षी बना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने स्कूलों में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग जैसी गतिविधियों को महत्व दिए जाने पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की।
कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का मतलब केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गैर-शैक्षणिक गतिविधियाँ छात्रों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और रचनात्मकता को विकसित करती हैं, जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं। कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल और सफल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हर बच्चे में असीम क्षमताएं हैं और उन्हें निखारने के लिए स्कूलों का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन ने सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के नाम का अर्थ स्पष्ट करते हुए कार्यक्रम की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि सहोदय का अर्थ है समान उद्देश्य के साथ उदय होना। यह कॉम्प्लेक्स सीबीएसई स्कूलों को एक साझा मंच प्रदान करता है, जहाँ वे एक-दूसरे के अनुभवों और श्रेष्ठ पद्धतियों को साझा करते हुए सामूहिक रूप से शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाते हैं। उन्होंने इस सहयोगात्मक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल हरदा जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी ने भी अपने संबोधन में सहोदय के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का मौका मिलता है। उन्होंने सभी संबद्ध स्कूलों को एकजुट होकर बेहतर परिणाम देने के लिए प्रेरित किया। प्रो. श्रीमती सलोनी सिद्धार्थ जैन भी विशिष्ट अतिथि थी.कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने सरस्वती पूजन किया।अतिथियों का शाला परिवार ने स्वागत किया। सनफ्लावर स्कूल की प्राचार्य चंद्रलेखा जनार्दन रेड्डी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का परिचय दिया।
मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह में सहोदय से संबद्ध सीबीएसई स्कूलों सनफ्लावर स्कूल,संस्कार स्कूल, होलीफेथ स्कूल, डेली पब्लिक स्कूल, एकेडमिक हाइट स्कूल, सूर्योदय स्कूल, द फाउंडेशन स्कूल, नॉलेज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग और मंत्रमुग्ध कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में कला, संस्कृति, और समकालीन विषयों का सुंदर मिश्रण देखने को मिला, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया और समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।यह सफल आयोजन हरदा जिले में गुणात्मक शिक्षा और छात्रों के समग्र विकास के प्रति स्कूलों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षण विकास समिति के अध्यक्ष आर एस अग्रवाल ने की।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डेली पब्लिक स्कूल सोडलपुर, द्वितीय स्थान होलीफेथ स्कूल, तथा तृतीय स्थान संस्कार स्कूल ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन अंकित परिहार, शक्ति राजवैद्य, रेहान खान, कल्याणी खेरवा ने किया। आभार अवधेश चौहान ने व्यक्त किया।इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष संजय जैन, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,सचिव प्रतीक अग्रवाल, सदस्य लखन लाल अग्रवाल, नवनीत पटेल, सिटी कॉर्डिनेटर सीबीएसई किरण मिश्रा, प्राचार्या प्रीति बांके, सोनाली पारे, फादर मारिया फ्रांसिस, नेहा वर्गीस सहित सभी प्रतियोगी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित।













