1762451574 picsay

कक्षा तीन से आठ के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की समय सारणी घोषित

भोपाल । प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय (अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त) शालाओं एवं डाइस कोड प्राप्त मदरसों हेतु कक्षा 3 से 8 तक के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 24 नवंबर से 29 नवंबर तक कराए जाएंगे। कक्षा पांचवी एवं आठवीं के अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्रों का निर्माण 30 अक्टूबर 2025 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर किया जाएगा।

अशासकीय शालाओं में कक्षा 5 व 8 के प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्धारित ब्लूप्रिंट अनुसार शाला स्तर पर ही निर्मित किए जाएंगे। वार्षिक परीक्षा परिणाम में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के विषय वार प्राप्तांको का अधिभार 20 अंक रहेगा। शेष कक्षाओं कक्षा 1 से 4, 6 व 7 में अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन का आयोजन अशासकीय शालाओं द्वारा अपनी सुविधा अनुसार कराया जा सकता है।

शासकीय शालाओं में प्रश्न पत्र व मूल्यांकन सामग्री राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिला शिक्षा केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी तथा समस्त शासकीय शालाओं में कक्षा 1 व 2 में हिंदी गणित अंग्रेजी में एफएलएन आधारित आवधिक आकलन प्रक्रिया अनुसार विषय वार किए जाएंगे।

Scroll to Top