IMG 20250913 WA0261

कुंवर बाई ट्रस्ट हरदा व्दारा छात्रों को निशुल्क ड्रेस वितरण किया गया 

हरदा । कुंवर बाई ट्रस्ट हरदा व्दारा महात्मा गांधी हाईस्कूल हरदा में निर्धन बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कुंवर बाई ट्रस्ट सचिव संजय कमलचन्द्र जैन ने कहा कि मानवता के हित में संपन्न लोगों को आगे आना चाहिए। वर्तमान में छात्रों को शिक्षा के साथ व्यावहारिक ज्ञान दिया जाना आश्यक है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वें अपनी लगन और मेहनत से आगे बढ़ कर देश की तरक्की में भागीदारी निभाएं।

शाला प्राचार्य जेपी प्रजापति ने समिति के कार्य की सराहना की। इस मौके पर अपने सम्बोधन में शाला शिक्षक श्रीमती प्रेम धुर्वे ने बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरण के लिए संस्था कुंवर बाई ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तविक जिम्मेदारी का निर्वहन किया गया है ।

कार्यक्रम का संचालन जे. पी. गौर ने करते हुए बच्चों को आगामी वर्षों में उत्कृष्ट अंक लाकर आगे बढ़ने की शपथ दिलाई ।

Scroll to Top