टिमरनी। आज नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आदिवासी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मकरई रियासत के राजा साहब स्व. अजय शाह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अजय शाह ने सदैव आदिवासी समाज और कांग्रेस संगठन को मजबूती देने का कार्य किया। वे सभी कांग्रेसजनों के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। उनकी कमी हमेशा कांग्रेस परिवार को खलेगी।
जितेंद्र सोनकिया ने कहा कि राजा साहब स्व. अजय शाह का संघर्ष, सादगी और संगठन के प्रति समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायी है। उनका जीवन हमें समाज और पार्टी के लिए निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद पटेल के पिताजी स्व. लक्ष्मण पटेल को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ऋतु सोलंकी, शंकी उपाध्याय, राजेन्द्र नागरे, कपिल जाट, अजय राजगुरे, सुजेश अग्रवाल, रामशंकर अग्रवाल, दीपक जैन, शाहजाद खान, दिनेश विश्वकर्मा, शिवम कनोजिया, शिवनारायण अग्रवाल सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने स्व. अजय शाह एवं स्व. लक्ष्मण पटेल के व्यक्तित्व एवं योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।











