कैंडल मार्च के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

कैंडल मार्च के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

FB IMG 1714927531227

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। लोकसभा निर्वाचन के लिए 7 मई को होने वाले मतदान से पूर्व हरदा जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में रविवार शाम को स्थानीय घंटाघर से नगर पालिका कार्यालय तक कैंडल मार्च आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास संजय त्रिपाठी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार भी कैंडल हाथ में लेकर घंटाघर से नगर पालिका कार्यालय तक पहुंचे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया ने उपस्थित नागरिकों को 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई।

IMG 20240504 WA0029

Scroll to Top