हरदा मंडी को ई मंडी पायलट प्रोजेक्ट में किया गया शामिल

हरदा मंडी को ई मंडी पायलट प्रोजेक्ट में किया गया शामिल

प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा/कार्यालय अधीक्षक कृषि उपज मंडी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा कृषक हित में लिए निर्णय अनुसार, प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड भोपाल, श्रीमती प्रियंका दास द्वारा दिए निर्देशानुसार हरदा मंडी को ई-मंडी पायलट योजना में शामिल किया गया है। जो प्रदेश की प्रथम मंडी होगी, जिसमें प्रवेश द्वार से लेकर नीलाम प्रक्रिया, अनुबंध पत्र, तौलपर्ची, भुगतान पत्रक एवं अनुज्ञा पत्र इलेक्ट्रानिक माध्यम के द्वारा ऑनलाइन जारी किये जायेंगे। जिसे अभी पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में मंडी समिति हरदा द्वारा क्रियान्वयन किया जावेगा। इसका मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता, समय की बचत एवं पेपर लेस कार्य करना है। इसके माध्यम से कृषकों को उनके मोबाइल नं. पर सम्बंधित जानकारियां एस.एम.एस के माध्यम से प्राप्त होगी।

IMG 20210721 WA0029


 मुख्यालय मंडी बोर्ड में 20 जुलाई 2021 मंगलवार को इस हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मंडी बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुधीर सक्सेना अपर संचालक, आर.पी. चक्रवर्ती संयुक्त संचालक, संदीप चौबे चीफ प्रोग्रामर, योगेश नागले सहायक संचालक, राकेश दुबे सहित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

कृषि उपज मंडी हरदा से राजेन्द्र कुमार पारे कार्यालय अधीक्षक, मोहन सिंह चौहान मंडी निरीक्षक, सचिन शर्मा सहायक उपनिरीक्षक, देवेन्द्र कुमार दशोरे सहायक उपनिरीक्षक ने मंडी बोर्ड मुख्यालय भोपाल में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं शीघ्र ही इस योजना को मंडी हरदा में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारम्भ किया जायेगा ।

Scroll to Top