पी.डब्‍ल्‍यू.डी. ने कोविड से मृत कर्मचारी के पुत्र को दी अनुकम्पा नियुक्ति

पी.डब्‍ल्‍यू.डी. ने कोविड से मृत कर्मचारी के पुत्र को दी अनुकम्पा नियुक्ति

IMG 20210726 174440


लोकमतचक्र. कॉम।

हरदा / लोक निर्माण विभाग पीआईयू में पदस्थ अनुरेखक श्री संतोषसिंह राजपूत की मृत्यु गत दिनों कोरोना संक्रमण होने के कारण हो गई थी। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने स्व. श्री राजपूत के पुत्र श्री सत्यम राजपूत को पीआईयू हरदा में अनुरेखक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने संबंधी आदेश जारी कर दिये है।

Scroll to Top