वर्षों से मुक्तिधाम में रखी अनाश्रित अस्थियों के मोक्ष के लिए 7 दिवसीय भागवत कथा करवाई भाजपा नेताओं ने

वर्षों से मुक्तिधाम में रखी अनाश्रित अस्थियों के मोक्ष के लिए 7 दिवसीय भागवत कथा करवाई भाजपा नेताओं ने

अब अस्थियो को प्रयागराज ले जाकर उनका विधि विधान से तर्पण कर करवायेंगे पिण्डदान …

IMG 20210928 WA0055


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : नगर स्थित मुक्तिधाम में कई वर्षों से रखी अनाश्रित अस्थियां जो कई वर्षों से मुक्तिधाम में रखी हुई थी जानकारी देते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर ने बताया जिन आस्तियों को अभी तक  कोई लेने नही आया। इस हेतु हरदा विधायक एवं कृषि मंत्री श्री कमल जी पटेल की प्रेरणा से खिरकिया के भाजपा नेता श्री पूनमचंद जी गुप्ता द्वारा अस्थियो की मोक्ष प्राप्ति हेतु 7 दिवसीय भागवत कथा कराई गई। इसके पश्चात भाजपा के युवा नेता शुभाष शर्मा एवं साथियो द्वारा समस्त अस्थियो को प्रयागराज ले जाकर उनका विधि विधान से तर्पण एवं पिंडदान कराया जाएगा।

Scroll to Top