रोजगार मेले में कोरोना का साया, अब जिलों में 100 से अधिक हितग्राही नहीं बुलाए जाएंगे

रोजगार मेले में कोरोना का साया, अब जिलों में 100 से अधिक हितग्राही नहीं बुलाए जाएंगे

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने जिलों में लगने वाले रोजगार मेले में युवाओं की भीड़ जुटाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब मेले में 100 से अधिक युवाओं को नहीं बुलाया जाएगा। बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार आवेदन मंजूर होने पर युवा सीधे अपने स्तर पर संपर्क कर प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इसको लेकर सचिव एमएसएमई और आयुक्त उद्योग पी. नरहरि ने सभी कलेक्टरों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

AVvXsEj2AJK2g4l1Kdppwt8fIJizorYJGkjpSXUidqY3QM1Csi8CkANzlxOygbrqnUisCclVN9W6t6o Io56n40dxwfSjN D0wsO3PdC3wiUG6VDYMajPKvlEKIH0B ceO5a12eqkLrcrNyYEl4wSjFr03LvOKjGFjnfIK036Eykk62kZrN5nAlyi3qBg=s320

आयुक्त उद्योग नरहरि ने कहा कि है आगामी 12 जनवरी को रोजगार दिवस पर प्रदेश के सभी जिलों में लगने वाले रोजगार मेलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर अधिकतम 100 हितग्राहियों को ही आमंत्रित किया जाए। रोजगार मेला का मुख्य कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हाल (मिंटो हाल) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा। समारोह का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। सचिव एमएसएमई नरहरि ने सभी जिलों के कलेक्टर्स से कहा है कि कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य तथा केंद्र सरकार की कोविड गाइडलाइन का पालन रोजगार मेले में किया जाए। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा इन मेलों को लेकर पिछले एक पखवाड़े से तैयारी करने के निर्देश जिलों में कलेक्टरों को दिए थे और ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम कर स्वरोजगार संबंधी प्रक्रिया का लाभ दिलाने के लिए कहा गया था। स्वरोजगार के अवसर के लिए 17 विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है और एक दिन में तीन लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने के लिए सरकार की ओर से निर्देशित किया गया है।

Scroll to Top