खाद की मांग लेकर किसानों ने की कृषि मंत्री से शिकायत, कृषि मंत्री ने किसानों की भीड़ देख रोका काफिला

खाद की मांग लेकर किसानों ने की कृषि मंत्री से शिकायत, कृषि मंत्री ने किसानों की भीड़ देख रोका काफिला

AVvXsEiyX vovY6AUTiS5psdCUSQWgGON2uPDtVe9 qm0UJiPQtgdd5eOcrtJiruJBdkuCud5kuRiwMpWPO3Oq6 IqS1XCUTMK0DJJKE2hbylm3KlxmpBoYg84i1iXGCK34tDNJqjjwRLbB32jx0nK0I GXw 3r755cy Yzg tP1EiCO Cnm rn4IDIQQ=s320


देवास कलेक्टर को लगाया तुरंत फोन, खाद उपलब्ध करवाने ओर समिति सेवक को निलंबित करने के दिये निर्देश, किसानों ने लगाए मंत्री जी के जय-जयकार के नारे

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल बड़वाह से सलकनपुर में कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे इस दौरान खातेगांव से गुजरते हुए उन्हें ये जानकारी मिली और उन्होंने संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही के निर्देश दिये। देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम  अजनास सोसाइटी में खाद की कालाबाजारी और  लेटलतीफी के कारण आक्रोशित किसान कृषि मंत्री कमल पटेल के सामने आए कृषि मंत्री कमल पटेल को रोका एवं अपनी समस्या बताई कि खाद उपलब्ध होने के बाद भी खाद नहीं दिया जा रहा है एवं आधी रात को कालाबाजारी कर दलालों को बेचा जा रहा है उसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानो के बीच पहुँचे और तत्काल कलेक्टर देवास को एवं एसडीएम को निर्देशित किया और तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर समिति सेवक सुरेश केवट को कार्यवाही कर निलंबित करने के आदेश दिए। इस कार्रवाई से प्रसन्न किसानों की भीड़ ने किसान नेता कैसा हो कमल पटेल जैसा हो कमल पटेल जिंदाबाद  नारे लगाए।

कृषि मंत्री  ने इसी विषय पर कार्य  वाही कर  एसडीएम एवं कलेक्टर को आदेश दिया कि मौके पर आकर खाद बटवाये।एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी की जाए। *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*

Scroll to Top