वैश्य महासम्मेलन हरदा की जिला ईकाई एवं तहसील ईकाइयों में नवीन दायित्व सौंपे गए

वैश्य महासम्मेलन हरदा की जिला ईकाई एवं तहसील ईकाइयों में नवीन दायित्व सौंपे गए

AVvXsEiX8K3M d3w yLVXgP84L3v26uFbVgeuPTTaTOkDqxOZtCK0HVn88LvIOtVWHRzR q VItlENYK31gHb4y5sRzyice sGdAB6F1oA 9QLX2bT71hk5pB7XLZsliPwwkftXdAiuaHqEIehFinVQLllegwLNzqvC0mNMuzMSQLxKtzFgRo PZQVGvLA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इकाइयों को मजबूत करने की दृष्टि से जिला इकाई हरदा की कार्यकारिणी में दिया गया युवाओं को दायित्व यह जानकारी देते हुए जिला महामंत्री दीपक नेमा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता ,प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सुधीर अग्रवाल ,प्रदेश महामंत्री एवं नर्मदा पुरम संभाग के प्रभारी श्री भगवान दास अग्रवाल ,संभाग अध्यक्ष श्री आलोक गोयल, जिला प्रभारी श्री केशव बंसल की सहमति से जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन ने जिला उपाध्यक्ष के पद पर श्री आशीष अग्रवाल खिरकिया एवं तहसील अध्यक्ष खिरकिया के पद पर श्री अनिल जैन को , हरदा तहसील अध्यक्ष के पद पर श्री विक्रांत अग्रवाल (होलू ) को जिम्मेदारी दी है।

Scroll to Top