पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को नमन किया

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को नमन किया

शहीद जवानों के परिजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया

AVvXsEgCzObnznZwplsRmN5MDmEuAvSzrvdyeMGYGzXSkyAfOWzr585K5yx8awDx6QqT IJB23zGunlZI2rgcYrwDV tdJA6ZcdG7KXZirb8V4rUZ7j1sW


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। पुलिस स्म्रति दिवस पर सिविल लाइन में कार्यक्रम आयोजित कर शहीद पुलिस जवानो को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके परिजनों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।  हरदा पुलिस लाइन में पुलिस स्म्रति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जिला न्यायाधीश सहित सभी पुलिस अधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने अपनी सेवा के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीद जवानों के परिजनों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

Scroll to Top