मध्यप्रदेश A क्रिकेट टीम में हुआ हरदा जिले के अमरजीत सिंह का चयन
हरदा जिला क्रिकेट एशोसिएशन के होनहार खिलाड़ी हैं अमरजीतसिंह
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : हरदा जिला क्रिकेट एशोसिएशन के होनहार खिलाड़ी अमरजीतसिंह का चयन मध्यप्रदेश अंडर 25 वनडे टीम में चयन हुआ है । जो इसी माह राजकोट में होने वाले bcci द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा रहेंगे । अमरजीतसिंह की उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, देवव्रत अग्रवाल, सचिव हेमंत गोस्वामी, कोच मेहमूद कुरेशी, संजय शर्मा, राशिद राइन, देवेंद्र श्रीवास, कीर्ति पाटनी, राधिका जोशी, योगेश बैरागी, अनुराग करोलिया, सुशील दुबे, गिरजाशंकर राजपूत, राजू तिवारी, मधुसूदन दुगाया सहित समस्त खिलाड़ियों और गणमान्य नागरिको ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।