सीमांकन करने गये राजस्व निरीक्षक ओर पटवारी के साथ किसानों ने की मारपीट, बनाया बंधक

सीमांकन करने गये राजस्व निरीक्षक ओर पटवारी के साथ किसानों ने की मारपीट, बनाया बंधक 

सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ओर पुलिस ने छुड़वाया, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला हुआ दर्ज

IMG 20240624 182826

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

ग्वालियर । ग्वालियर के भितरवार अनुभाग में आने वाले ग्राम जतर्थी में सीमांकन को लेकर विवाद हो गया जिसमें आक्रोशित किसानों ने सीमांकन करने गये राजस्व निरीक्षक ओर पटवारी के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया ।सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ओर पुलिस ने राजस्व निरीक्षक ओर पटवारी को छुड़वाया, आरोपी किसानों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है ।

भितरवार अनुभाग में आने वाले ग्राम जतर्थी में कुशवाहा और गुर्जर की जमीन के बीच सीमांकन चल रहा था । राजस्व निरीक्षक और पटवारी द्वारा किए जा रहे सीमांकन के बाद कल्ला गुर्जर के खेत में कुशवाहा की जमीन निकलने को लेकर  विवाद हुआ। गुर्जर समुदाय के एक दर्जन लोगों ने राजस्व निरीक्षक और पटवारी के साथ जमकर मारपीट की फिर बंधक बना लिया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम एवं एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और पटवारी को मुक्त कराया।आर आई ओर पटवारी के प्रतिवेदन पर भितरवार थाने में मारपीट शासकीय कार्य में बाधा शासकीय सेवक के साथ मारपीट करने की धाराओं में मामला दर्ज सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । आरोपी सोनू गुर्जर, झुनू गुर्जर, कल्याण गुर्जर, एंदल गुर्जर, श्री राम गुर्जर, रग्गो गुर्जर, गोलू गुर्जर पर धारा 323, 294, 506, 353, 332, 186, 147 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

Previous post

वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया

Next post

SDM कार्यालय में मारपीट कर, सरकारी सामान को तोड़-फोड़ करने वाले पूर्व विधायक ने किया सरेण्डर, भेजा जेल

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .