भाजपा का मतदान केंद्र पर कार्यकर्ता सत्यापन का कार्य प्रगति पर

भाजपा का मतदान केंद्र पर कार्यकर्ता सत्यापन का कार्य प्रगति पर

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती के अवसर पर संगठन पर्व के रूप में सत्यापन का कार्य की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि हरदा जिले की दोनों विधानसभाओं में सभी मंडलों के अंतर्गत आने वाले ग्राम केंद्र एवं उनके बूथ पर कार्यकर्ताओं का सूचीकरण एवं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।

AVvXsEjZBQlq3T3s5M pCgPLG541YyGvoWWrJNZaAvchGTSlPOfNRjBDFxQzjU9RXHgcAToq578cZrJTMZ05mkeYXQZt28LQbUXjysCVRgYSDpLpXEsrwOVrxKElBBRphs1fiDFN2aTJ3p9V4emsYNXQCh2j7ghmbEZF62tUEExRPBqcYssudZuidFVKEA=w400 h180

इसी कड़ी में आज हरदा नगर के वार्ड क्रमांक 20 बूथ क्रमांक 117 पर कार्यकर्ताओं का सूचीकरण एवं सत्यापन किया गया।मतदान केंद्र हरदा ग्रामीण में 157, 158 सुखराज में विस्तार की योजना के तहत देवी सिंह सांखला सुनील दुबे दर्शन सिंह राजपूत मनोज सिंह पटेल शैलेंद्र राजपूत अनार सिंह सरपंच सत्यनारायण, सोनू ने किया। बार्ड क्र 24 बूथ क्र 124  पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र नामे, आई टी धनसिह पाल, अजय शर्मा, विनोद भाटी सत्यापन कार्य किया।

Scroll to Top