हथकड़ी से हाथ निकालकर कैदी हुआ फरार

हथकड़ी से हाथ निकालकर कैदी हुआ फरार

अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था कैदी को

IMG 20221129 WA0230

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत जेल में बंद एक बंदी को तबीयत खराब होने के कारण जिला अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया था। उपचार पश्चात जब उसे वापस जेल में दाखिल करने हेतु वाहन लगाया जा रहा था, इस दौरान वह मौका देख कर हथकड़ी में से अपना हाथ निकालकर रफूचक्कर हो गया। बंदी के भागने से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद जेल स्टाफ ने उसे पकड़ने का प्रयास किया मगर वह उनके हाथ नहीं आया। मिली जानकारी के अनुसार राजू   उर्फ राजेश पिता घासीराम 34 वर्ष निवासी ग्राम कमताडा हाल निवास खेड़ीपुरा हरदा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 279, 237, 387 के तहत 27 नवंबर को जेल में दाखिल किया गया था। आज उसकी तबीयत खराब होने के कारण जेल के वाहन से शासकीय जिला अस्पताल उपचार हेतु लाया गया था। उपचार के बाद वापस ले जाने की जब तैयारी चल रही थी तब वह हथकड़ी से अपना हाथ निकाल कर फरार हो गया।

1663770138 picsay

इनका कहना है

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जेल में दाखिल राजू उर्फ राजेश बेलदार को बुखार, सर्दी, खांसी और सांस की बीमारी के चलते जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया था। उपचार पश्चात जब वाहन से लाने की तैयारी की जा रही थी तब वह हथकड़ी मैं से अपना हाथ निकाल कर भाग गया। 2 जवानों ने उसका पीछा किया परंतु वह हाथ नहीं आया। उसे खोजने का प्रयास किया जा रहा है। इस लापरवाही के चलते दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। 

एम एस रावत, जेल अधीक्षक हरदा।

Scroll to Top