हर घर तिरंगा ओर तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा की बैठक हुईं संपन्न

हर घर तिरंगा ओर तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा की बैठक हुईं संपन्न

हर घर तिरंगा ओर तिरंगा यात्रा के संयोजक रहेगें विजय जेवल्या, हरदा में 14अगस्त को दोपहर 3बजे ओर टिमरनी में 14अगस्त दोपहर 1बजे बाईक रैली निकाली जाएगी

IMG 20240811 131434


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कमल कुंज पर आगामी कार्यक्रम हर घर तिंरगा ओर तिंरगा यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा द्वारा जिला स्तरीय हर घर तिरंगा ओर तिरंगा यात्रा को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या को संयोजक, अंकित कनेरे टिमरनी को सहसंयोजक और सदस्य धर्मेंद्र पाल, संजय यादव और भूपेंद्र तोमर, हरदा विधानसभा प्रभारी योगेन्द्र पटेल, टिमरनी विधानसभा प्रभारी सागर तिवारी को बनाया गया । 

IMG 20240810 WA0046

बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला , भगवत सिंह उपस्थित रहे। बैठक में तय किया गया कि 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों के प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता का कार्यक्रम किया जाएगा और 13 से 15 अगस्त तक महापुरुष एवम भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा और 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक कार्यकर्ता सभी देशवासियों के साथ मिलकर के प्रत्येक घर एवं व्यावसायिक केंद्रों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इन कार्यक्रमों में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित होगी ताकि वह राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत् रहे। इसी के साथ सर्व समाज के साथ मिलकर सभी देशवासी 14 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे टिमरनी और दोपहर 3:00 बजे हरदा में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

Previous post

आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज सिर्फ जैनों तक सीमित नहीं थे राष्ट्रसंत थे : निर्यापक मुनिश्री वीरसागरजी

Next post

न्यायाधीश को लूट कर मारपीट करने वाले व्यापारी को न्यायालय ने दी जमानत

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .