विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । भारत के विभाजन के दौरान जिन परिवारों के सदस्यों को प्राण न्यौछावर करने पड़े, उन परिवारों को नमन करते हुए ऐसे लोगों की स्मृति में बुधवार को हरदा के नगर पालिका सभाकक्ष में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया एवं अन्य पार्षदों ने शहीद गैलरी में देश की आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के प्रति श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एसडीएम कुमार शानु देवड़िया व सांसद प्रतिनिधि राजु कमेड़िया भी मौजूद थे।
इस अवसर पर देश के विभाजन के दौरान प्राण न्यौछावर करने वालों की स्मृति में मौन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद गैलरी में विभाजन की विभीषिका प्रदर्शित करने वाले छायाचित्रों व तत्कालीन अखबारों की कतरनों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में भारत के विभाजन की त्रासदी प्रदर्शित करने वाली फिल्म भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेड़िया ने कहा कि सरकार ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि देश के विभाजन के दौरान प्राण न्यौछावर करने वाले परिवारों के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि यह होगी कि सभी देशवासी अपने राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिये मिलजुल कर कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने किया।
Post Comment