अज्ञात वाहन ने बाइक सवार वन कर्मी को मारी टक्कर, रेंजर की हालत गंभीर

IMG 20240923 194038

टिमरनी । आज शाम 5:30 बजे 6:00 बजे के बीच टिमरनी सोडलपुर मार्ग पर देवराज ढाबे के नजदीक रहटगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम बोरपानी के रेंजर आर एल मरापे अपनी बाइक से जा रहे थे इस दौरान चार पहिया अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को मारी टक्कर दी ओर मौके से अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया । गंभीर हालत में घायल रेंजर को वहां से  गुजर रहे बनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी के द्वारा अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है । घटना की जानकारी लगते ही टिमरनी वन विभाग क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी एवं घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे।

1723379139 picsay

Scroll to Top