खिरकिया ओर सिराली नगर पंचायत में भाजपा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्वाचित
खिरकिया निर्विरोध श्रीमती इंद्रजीत खनूजा अध्यक्ष बनी तो सिराली में श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र अग्रवाल 3वोट से हुई विजयी
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा। जिले की नगर परिषद खिड़किया और सिराली का अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के आज चुनाव संपन्न हुए । जिसके अंतर्गत खिड़किया नगर परिषद में भाजपा की वार्ड नंबर 8 की श्रीमती इंद्रजीत खनूजा चुनी गई, क्योंकि कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया था। उपाध्यक्ष पद पर वार्ड नंबर 12 के श्री विजयंत गौर उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए ।
नवगठित सिराली नगर परिषद में भाजपा के वार्ड नं 4 की श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र अग्रवाल विजय रही । यहां पर भाजपा के दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। सिराली में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र अग्रवाल को 9 मत मिले वहीं निकटतम प्रत्याशी को 6 मत मिले। सनद रहे कि दोनों प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पद पर थे, श्रीमती अग्रवाल 3 मतों से विजयी रही। उपाध्यक्ष पद पर वार्ड नंबर 1 भाजपा प्रत्याशी सचिन श्याम बूचा विजय घोषित किए गये ।