भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस के भाषण के दौरान बवाल मच गया. यहां भाषण के दौरान DJ बंद करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद बढ़ता गया तो जानकारी मिलने पर नायब तहसील इरशाद खान मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने नायब तहसीलदार पर लाठियां बरसा दी. इस हमले में उनके सिर और पैर पर गंभीर चोट लगी है.
महिदपुर तहसील के पाताखेड़ी गांव का है. यहां बाबा रामदेव के चल समारोह के दौरान कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस के भाषण के दौरान अचानक DJ बंद हो गया. इसे लेकर दो पक्षों में बहस हो गई. बहस बढ़ती गई और विवाद हो गया. जैसे ही मामले की जानकारी नायब तहसीलदार इरशाद खान तक पहुंची तो वे मामला सुलझाने पहु्ंचे.
नायब तहसीलदार इरशाद खान मौके पर पहुंचे. उन्होंने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों के लोगों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान उपद्रवियों ने नायब तहसीलदार पर लाठी से हमला कर दिया. हमले में नायब तहसीलदार के सिर पर गंभीर चोट लग गई और खून बहने लगा. वहीं, पैर पर भी बुरी तरह मारा गया. हमले के बाद तुरंत नायब तहसीलदार इरशाद खान को झारड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और उपचार दिया गया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार हैं.
इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि बाबा रामदेव के चल समारोह के दौरान DJ बंद होने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. विवाद को शांत कराने पहुंचे नायब तहसीलदार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में 1 आरोपी को चिह्नित कर लिया गया है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं, सभी आरोपी अभी फरार हैं. इस मामले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.
Post Comment