आज हरदा रहेगा बंद, किसान आक्रोश मोर्चा ने शहर में निकाला मशाल जुलूस

Screenshot 2024 0924 222600

सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर 

हरदा । सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल की मांग को लेकर किसानों के चल रही चरणबद्ध आंदोलन मैं किसान आक्रोश मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय पर कल मंगलवार को मशाल रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज करवाया था तो आज हरदा बंद का आव्हान किया है ।

गौरतलब है कि किसान आक्रोश मोर्चा ने 13 सितंबर को जहां आक्रोश रैली निकाली। वहीं 22 सितंबर को हंडिया की नर्मदा नदी में बैठकर जल सत्याग्रह किया था। मंगलवार को शहर में मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया गया। इसके बाद अब मोर्चा आज 25 सितंबर को हरदा शहर बंद रखकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। मोर्चा राम इनानिया ने बताया कि हरदा बंद में सब्जी मंडी, स्कूल एवं मेडिकलों को शामिल नहीं किया गया है। जबकि बाकी के अन्य प्रतिष्ठानों को बंद कराया जाएगा। मंगलवार को किसान राजेश गौर, योगेश तोमर, स्वामी संतोष भारती, संतोष देवड़ा, बसंत सारन, मनोज बैनिवाल, लक्ष्मीनारायन लोल, सोनू बडियार, मधु विजघावने, रामनिवास पचार, अखिलेश वाष्ट, डॉ. अभिषेक, राजा बांके, संजय गोदारा आदि किसानों ने शहर के सभी बाजारों में जाकर दुकानदारों से पूरे दिन दुकानें बंद रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिनभर किसान बाजारों में घूमते हुए नजर रखेंगे।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .