प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट 12 दिसंबर को अबगांव खुर्द और करताना का दौरा करेंगे

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट 12 दिसंबर को अबगांव खुर्द और करताना का दौरा करेंगे

स्कूल, आंगनवाड़ी, उचित मूल्य की दुकान और छात्रावास का करेंगे निरीक्षण

934527 tulsi silawat


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट 12 दिसंबर को ग्राम अबगांव खुर्द और करताना का दौरा करेंगे तथा आंगनवाड़ी केंद्र, सीएम राइज स्कूल, उचित मूल्य की दुकान और जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

1670213587 picsay

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 12 दिसंबर को सुबह 9ः30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9ः45 बजे ग्राम अबगांव खुर्द पहुंचेंगे, तथा वहाँ उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री जी सुबह 10ः15 बजे अबगांव खुर्द से करताना के लिए प्रस्थान करेंगे और 10ः45 बजे करताना ग्राम में सीएम राइज स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और जलजीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट प्रातः 11ः45 बजे करताना से प्रस्थान कर दोपहर 12ः15 बजे हरदा आएंगे तथा सिविल लाइन स्थित अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट दोपहर 1ः30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा दोपहर 2ः30 बजे सर्किट हाउस से भागवत कथा स्थल पर जाएंगे। इसके बाद अपरान्ह 3ः45 बजे प्रभारी मंत्री श्री सिलावट हरदा से छीपानेर होते हुए भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Scroll to Top