छत्तीसगढ़ में सम्मानित हुए हरदा जिले के युवा गीतकार
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। जिले के टिमरनी नगर के युवा गीतकार मनीष सोनकिया को शिखर साहित्य समिति रायपुर,छत्तीसगढ़ की ओर से राष्ट्रीय धरोहर हमारे गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया तथा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के पी खांडे उपस्थित रहे।देश भर के चयनित 62 लोगों को साहित्यिक ,सांस्कृतिक,शैक्षणिक अनुराग एवं समाज सेवा के लिए यह सम्मान दिया गया। नगर के साहित्यकारों एवं शिक्षकों ने सोनकिया को बधाई दी।