खेल कराटे लीग सीजन 2 में अभीजीत ने जीता स्वर्ण पदक

खेल कराटे लीग सीजन 2 में  अभीजीत ने जीता स्वर्ण पदक

IMG 20230914 WA0127


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। जयपुर राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियन शिप खेल कराटे लीग सीजन 2 में तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी से 9 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। कराटे प्रशिक्षक अनीश कहार ने बताया कि बालक वर्ग में – 50 किलो वजन वर्ग भार में टिमरनी के अभिजीत पाचोरे ने स्वर्ण पदक जीता साथ ही सुपर गोल्ड की प्रतियोगिता में अपना नाम अंकित करवाया वही सिराली से – 26 कैडेट वर्ग में अमित बिले ने सिल्वर मेडल , – 55 सिनियर में टिमरनी के अर्पण साकले ने ब्राउन मेडल हासिल किया।

 *बालिका वर्ग* में हरदा से योगेश्वरी झिंझोरे ने – 27 जूनियर में सिल्वर मेडल , रहटगांव से खुशी मालवीय ने – 35 जूनियर में सिल्वर मेडल और अनन्या सोनेर ने -29 जूनियर में ब्राउन मेडल प्राप्त किया । वही  खिलाड़ी आदर्श शर्मा , कीर्तन गुप्ता ,शालिनी चौहान को हार का सामना करना पडा। सभी विजेता खिलाड़ियों को तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष  रितेश तिवारी , सचिव मना मंडलेकर और कराटे परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई। और इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नगर आगमन पर समस्त खिलाडीयो का भव्य स्वागत किया गया।

IMG 20230913 WA0150

Scroll to Top