नगर में गड़बड़ाई सफाई व्यवस्था, कचरे का उचित निपटान नहीं होने से सड़कों पर फैल रहा, नागरिकों ने किया विरोध

नगर में गड़बड़ाई सफाई व्यवस्था, कचरे का उचित निपटान नहीं होने से सड़कों पर फैल रहा, नागरिकों ने किया विरोध 

IMG 20230922 WA0078

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । नगर के समरधा रोड पर बने टीचिंग ग्राउंड की हालत वद से बत्तर हो गई है नगर के विभिन्न वार्डो से निकलने वाला कूड़ा कचरा जो की टिंचिंग ग्राउंड पर डाला जा रहा था किंतु ग्राउंड पर भी कचरे की अधिक मात्रा होने के कारण अब कचरा ग्राउंड से सड़क पर आने लगा और आसपास के रहवासियो ग्रामीणों द्वारा सड़क पर कचरा आने का भारी विरोध किया जा रहा है जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को कचरे से भरी गाड़ियां सीएमओ के निवास के पास ही खड़ी कर दी जिसे खाली नहीं करवाया गया।

सफाई कर्मियों ने सौपा ज्ञापन 

नगर पंचायत परिषद के सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को टीचिंग ग्राउंड पर कचरा खाली नहीं होने के कारण नगर से निकलने वाले कचरे को गाड़ियों में ही भर कर सीएमओ के निवास पर कचरे से भरी गाड़ियां खड़ी कर दी गई। और नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर एक सामूहिक ज्ञापन सोपा गया। नगर से निकलने वाले प्रतिदिन कचरे की समस्या और भी बढ़ गई है अब गाड़ियों में भरा कचरा खाली नहीं हो पा रहा है और शुक्रवार की सुबह से फिर नगर के विभिन्न वार्डों से कचरा उठाने गाड़ियां कैसे पहुंच पाएंगे वही जिम्मेदार नगर पंचायत के अधिकारी राहुल शर्मा द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना ही नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा जिससे सफाई कर्मचारी और नगर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ा गई है।

Scroll to Top