खिलता कमल श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें : पटेल

खिलता कमल श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें : पटेल

IMG 20230717 WA0333


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। आगामी  24 जुलाई 2023 सोमवार को कमल सांस्कृतिक मंच, हरदा द्वारा खिलता कमल श्री द्वादश ज्योर्तिलिंग कावड़ यात्रा मां नर्मदा नाभिस्थल नाभिपटनम (हंडिया) से गुप्तेश्वर मंदिर बैरागढ़, हरदा पहुंचेगी।भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या, ने बताया कि गांव गांव में जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है। आमंत्रण टीम द्वारा इस भव्य कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित किये जा रहा है।आमंत्रण देने में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या,ललित पटेल , राहुल पुनिया,राजेश बेड़ा शामिल थे।

1688370636 picsay


Scroll to Top