कलेक्टर व एसपी ने किया मतदान केन्द्रों व चेकपोस्ट का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

कलेक्टर व एसपी ने किया मतदान केन्द्रों व चेकपोस्ट का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश 

FB IMG 1698505870414


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए हरदा जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट बनाकर स्थैतिक निगरानी दलों के माध्यम से आने जाने वाले वाहनों व यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के साथ कानपुरा व मोरगढ़ी में बनाये गये चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि अन्य जिलों से आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जाए तथा बड़ी मात्रा में नगद राशि या अन्य कोई अवैध सामग्री पाई जाए तो नियमानुसार जप्ती की कार्यवाही की जाए। इस दौरान एसडीएम अशोक डेहरिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान मतदान केन्द्र माँदला, करनपुरा व खेड़ा छीपाबड़ का निरीक्षण भी किया। उन्होने खेड़ा मतदान केन्द्र की पुताई कराने तथा तीनों मतदान केन्द्र में विद्युत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर सभी से आगामी 17 नवम्बर को मतदान करने की अपील की। उन्होने जनपद खिरकिया के सीईओ को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियां बढ़ाई जाएं और आगामी 17 नवम्बर मतदान की तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Scroll to Top