गाँव की बेटी प्रियांशी साबू (माहेश्वरी) बनी सी ए …
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी । सोडलपुर ग्राम में रहने वाले पत्रकार राजीव साबू के बड़े भाई उमेश साबू की बेटी प्रियांशी साबु ने 2023 में हुए सीए का एग्जाम दिया था, जिसका रिजल्ट मंगलवार को आया यह एग्जाम भोपाल में रहकर क्लियर किया और सी ए बन गई । उसकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों रिश्तेदारों सहित ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी बधाई देने वाले में रमा बग , ललित सोमानी, नंदकिशोर राठी, चंदन मोहता, भरत लाहोटी ,मनीष राठी, गोविंद साबू रमेश चंद्र सोनी बृजेश महेश्वरी, प्रमोद साबू ,शैलेश साबू, रामदास रायखेरे ,मुकेश रायखेरे सहित ग्रामीणों ने बधाई दी वही ग्राम पहुंचने पर बिटिया का जोरदार स्वागत किया जाएगा।