नामांतरण मामला अमल नहीं होने पर पटवारी निलंबित

ठीक से चल नहीं रहे राजस्व विभाग के साफ्टवेयर, दंडित हो रहे पटवारी

नामांतरण मामला अमल नहीं होने पर पटवारी निलंबित

portrait of a thoughtful engineer working on desktop computer in a technological office


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल ।  मध्य प्रदेश में राजस्व विभाग को लेकर किये गए नित नए प्रयोग का खामियाजा पटवारी को भुगतना पड़ रहा है।  इसके चलते जहां किसान परेशान है वही पटवारी भी हैरान है कि कार्य को कैसे पूरा किया जाए।  सॉफ्टवेयर की समस्या और सर्वर की प्रॉब्लम के चलते समय पर काम पूरा नहीं होने से पटवारी मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर दंडित हो रहे हैं ओर किसान भी परेशान हो कर तहसील ओर पटवारी कै चक्कर काटने को मजबूर है।

ताजा मामले में नामांतरण का एक मामला एक महीने तक अमल नहीं होने पर टीटी नगर की पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ अपर तहसीलदार टीटी नगर भोपाल द्वारा नोटशीट चलाई गई थी। पटवारी अनुराधा पटेल के खिलाफ आवेदक वीरेंद्र मेवाड़ा ने 23 जनवरी को अपर कलेक्टर से शिकायत की थी कि नामांतरण प्रकरण का आदेश 30 नवंबर 2023 में जारी किया गया था। ग्राम बरखेड़ी कलां की हल्का पटवारी अनुराधा पटेल द्वारा बीते एक महीने से उसे परेशान किया जा रहा है। पटेल के प्रभार क्षेत्रांतर्गत 15 नामांतरण प्रकरण में समय-सीमा में राजस्व अभिलेख में अमल नहीं किया गया है। इसके बाद पटवारी बरखेड़ी कलां एवं आमखेड़ा अनुराधा पटेल को शासकीय कार्य में लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा।

Scroll to Top