दयोदय गौशाला समिति ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव समारोह पूर्वक

अब देश के लिए जीने की आवश्यकता है, देश को सच्चा इतिहास बताने की आवश्यकता है : कमल पटेल

दयोदय गौशाला समिति ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव समारोह पूर्वक, आजादी के महत्व पर केन्द्रित विचार गोष्ठी का आयोजन कर किया पौधारोपण

IMG 20220814 192022


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : अब देश के लिए जीने की आवश्यकता है। देश को सच्चा इतिहास बताने की आवश्यकता है, आज तक सभी ने यही पढ़ा, सुना की दे दी हमें आजादी बिना खड़क बिना ढाल जबकि यह पूर्ण सच्चाई नहीं है। आजादी के लिए हमारे देश के लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया है, भगतसिंह, चंद्रशेखर, सुभाषचंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब कहीं हमें आजादी मिली है। हम सच्चे इतिहास को फिर से पढ़ायेंगे। उक्त उद्गार प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दयोदय गौशाला में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज पौधा रोपण एवं आजादी के महत्व पर केन्द्रित विचार गोष्ठी का के अवसर पर व्यक्त किये। 

उक्त जानकारी देते हुए दयोदय गौशाला समिति के अध्यक्ष अनूप बजाज ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि कमल पटेल (कृषि मंत्री मध्य प्रदेश) थे। अध्यक्षता नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजु कमेड़िया ने की। इस दौरान विद्वान वक्ताओं स्वतंत्रता पर्व पर अपने विचार व्यक्त किये वहीं 75 अनार के पौधों का रोपण किया गया । इस अवसर पर डा. विनीता रघुवंशी ने तिरंगे को भारतीय अस्मिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश प्रेम की बयार पूरे देश मे महसूस की जा रही हैं । आजादी का अमृत महोत्सव सच्चे अर्थ मे चरितार्थ हो रहा है।

मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल ने गौशाला मे निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती राजु कमेडिया ने गौशाला मे सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की। आयोजन में विशेष  रुप से नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र जैन, किसान नेता राजू कमोडिया, ओमवती भीम उइके पार्षद, पूर्व नपा अध्यक्ष साधना जैन विशेष अतिथी के रुप से उपस्थित थे। 

स्वागत भाषण अध्यक्ष अनूप जैन ने दिया, संचालन ग्यानेश चौबे ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिल्की बजाज, खुशबू जैन ने स्वागत गीत गा कर किया, आभार संयोजक नीतेश बादर ने माना इस अवसर पर अनार के 75 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर प्रदीप अजमेरा , राजकुमार जैन चारुवा वाले, सोहनलाल  उन्हाले, अमित राठी, राजु अग्रवाल, आलोक गोयल, केशव बंसल, शेखर रघुवंशी उड़ा, संजय बजाज, संजय कठनेरा, सचिन जैन सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

1651557346 picsay

Scroll to Top