आन बान शान से लहराया तिरंगा …
हर्षोल्लास से मनाया गया हरदा जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह, राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने किया ध्वजारोहण ….
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । हरदा जिले में गणतंत्र दिवस, समारोहपूर्वक और हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम हरदा में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश की पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के साथ परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्ति के रंग में सराबोर दिया। मुख्य अतिथि मंत्री कृष्णा गौर ने शहीद सैनिक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया।
कार्यक्रम के अंत में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह व उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोद, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन, वन मण्डलाधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, एडीएम के सी पर्ते, नपा पार्षदगण सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
उत्कृष्ट झांकियाँ पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियाँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जिला पंचायत द्वारा तैयार महिला स्वालंबन पर केन्द्रित झांकी, कृषि विभाग की उन्नत कृषि पर आधारित झांकी, वन विभाग की बांस उत्पादन एवं बांस उद्योग पर केन्द्रित झांकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल ज्योतिर्मय शिविर पर आधारित झांकी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीवनम् स्वास्थ्य शिविर पर आधारित झांकी, उद्योग विभाग की उद्योग लगाओं झांकी, राजस्व विभाग की राजस्व महा अभियान एवं सायबर तहसील पर केन्द्रित झांकी के अलावा शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, आनन्दम् विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा भी झांकी प्रदर्शित की गई।
बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सभी प्रस्तुतियों को मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्रीमती कृष्ण गौर ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
आकर्षक परेड सम्पन्न
परेड कमांडर कमांडर रजनी सिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, एसफ, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड व बैंड के दलों ने मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया।