फटाखा फैक्ट्री हादसे के दूसरे दिन समीप के मकान में मिला महिला का शव

फटाखा फैक्ट्री हादसे के दूसरे दिन समीप के मकान में मिला महिला का शव

IMG 20240206 121922


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन) । मगरधा रोड़ पर बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित फटाखा फैक्ट्री में 2 दिन पूर्व हुए भीषण धमाके के बाद शवों का मिलना अभी भी जारी, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन प्रशासन ने कल शाम तक समाप्त कर दिया था। जांच के दौरान घटनास्थल से लगे एक मकान में एक महिला का शव मिला है । जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया मृतकों की संख्या बढ़कर अब 12 हो गई है। कई लोग अभी भी लापता जिनका कोई सुराग नहीं लग रहा, प्रशासन द्वारा हरदा के अलावा हंडिया के पटवारियों को तैनात किया गया है । मौके पर तलघर सहित अन्य संभावनाओं के चलते खुदाई कि जा रही है । मौके पर कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित तमाम प्रशासन अमला मौजूद है ।

Scroll to Top