रेलवे ट्रैक के समीप मिला सुतली बम का जखीरा, ट्रैकमेन की सजगता से खुला मामला

रेलवे ट्रैक के समीप मिला सुतली बम का जखीरा, ट्रैकमेन की सजगता से खुला मामला 

IMG 20240209 163739


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के सभी जिलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की सख्ती के बाद पटाखा के कारोबारियों के बीच खौफ का माहौल है। हरदा में एक बार फिर सुतली बम का जखीरा मिला। रेलवे ट्रैक के पास 75 बोरी सुतली बम मिले हैं। दिल्ली- मुंबई के बीच सबसे व्यस्त रेलवे ट्रैक के पास बम की बोरियां मिलने से हड़कंप मच गया।

IMG 20240102 WA0023

ट्रैकमेन राहुल नागले ने बताया कि वे डाउन साइड से आ रहे थे। इसी बीच उन्होंने ट्रैक के पास बोरियां पड़ी हुई देखी। जिसमें सुतली बम थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बम की बोरियों को जब्त किया है। ASI सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

IMG 20240209 WA0034

बता दें कि हरदा ब्लास्ट के बाद प्रदेश के सभी जिलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को हरदा, सागर, अलीराजपुर, कटनी और भिंड में अलग अलग जगहों पर दबिश दी गई। इस दौरान लाखों की कीमत का अवैध विस्फोट सामान बरामद किया गया है।

Scroll to Top